रेलवे प्लेटफॉर्म पर बेखौफ बाइक सवार: लड़की को बिठाकर धड़ल्ले से निकला, सुरक्षा चूक पर सवाल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर 1 जनवरी की रात एक युवक बाइक लेकर घुस आया। ट्रेन से उतरी एक लड़की को पीछे बैठाकर फिल्मी स्टाइल में फर्राटा भरता निकल गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया, सीसीटीवी जांच जारी है लेकिन आरोपी का अभी तक पता नहीं चला।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई है। 1 जनवरी की रात प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर यात्रियों के बीच अचानक एक बाइक सवार युवक ने धावा बोल दिया। उसने ट्रेन से उतर रही एक युवती को अपनी बाइक पर पीछे बैठाया और भीड़ को चीरते हुए बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में स्टेशन से बाहर निकल गया। यह नजारा देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद सैकड़ों यात्री दंग रह गए।

यह घटना उस समय की है जब अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन करीब 4 घंटे देरी से प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी। शाम का समय था और प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ थी। लोग ट्रेन से उतर रहे थे तो कई चढ़ने की जल्दबाजी में थे। इसी अफरा-तफरी में बाइक सवार युवक बिना किसी रुकावट के प्लेटफॉर्म पर पहुंचा। उसने लड़की को बाइक पर बिठाया और तेज रफ्तार में बाहर की ओर भाग निकला।

यात्रियों ने इस घटना पर गुस्सा जताया है। उनका कहना है कि इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद कोई व्यक्ति बाइक लेकर प्लेटफॉर्म तक कैसे पहुंच सकता है? अगर बाइक की टक्कर से कोई हादसा हो जाता तो जिम्मेदारी किसकी होती? कई लोगों ने इसे रेलवे प्रबंधन की घोर लापरवाही करार दिया। किसी ने रोकने की कोशिश तक नहीं की, न ही कोई सुरक्षा कर्मी नजर आया।

घटना का एक वीडियो किसी यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हो पाई है। स्टेशन पर दोनों सुरक्षा बलों की बड़ी संख्या में तैनाती थी, फिर भी यह वारदात हो गई।

रेलवे अधिकारियों ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा और रेलवे एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, अधिकारी इस बारे में ज्यादा बोलने से बच रहे हैं।

[acf_sponsor]