बीच मैदान भिड़े Digvesh Rathi और Abhishek Sharma खिलाड़ियों व अंपायर ने मामला कराया शांत

IPL का 61वां मुक़ाबला Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad के बीच Ekana Stadium मे खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को 206 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम को सलामी बल्लेबाज Abhishek Sharma के धुआंधार अर्धशतक ने मजबूत शुरुआत दिलाई। रवि बिश्नोई के एक ओवर में उन्होंने चार छक्के लगाए। लखनऊ की तरफ से आठवां ओवर लेकर आए Digvesh Rathi ने अपने जाल मे अर्धशतक लगा चुके Abhishek Sharma को फंसा लिया और उन्हें आउट कर दिया।

Also Read: Youtuber Jyoti Malhotra पर कसा शिकंजा पिता नें कहा बेटी को फसाया जा रहा

क्यों भिड़े Abhishek Sharma और Digvesh Rathi

इसके बाद राठी ने अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन करते हुए अभिषेक को पावेलियन जाने का इशारा किया। जो अभिषेक को ख़राब लगा और दोनों खिलाड़ी आपस मे भिड़ गए और उनके बीच बहस भी हुई। अभिषेक व राठी को टीम के अन्य खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

Digvesh पर लगा जुर्माना और Abhishek बनें Man of the Match

Digvesh को IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर एक मैच का बैन और 50% जुर्माना लगा है। वहीं Abhishek पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट दर्ज हुआ है। दोनों के बीच विवाद के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। दिग्वेश ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट झटके तो वही Abhishek Sharma ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 20 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 59 रन बनाये जिसकी बदौलत उन्हें Man of the Match चुना गया।

[acf_sponsor]