वाराणसी में PM नरेंद्र मोदी के सामने, ‘फिर एक बार’ कांग्रेस के अजय राय

0
131

चित्र : कांग्रेस नेता अजय राय और पीएम नरेंद्र मोदी।

वाराणसी। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। अजय राय को एक बार फिर से कांग्रेस ने वाराणसी का टिकट दिया है। वो साल 2014 और 2019 में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा।

लेकिन, इस बार कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का भी गठबंधन है। ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि सपा का वोट और कांग्रेस का वोट अगर मिल जाए तो पीएम मोदी को चुनावी टक्कर दी जा सकती है। साल 2014 में पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर से 5 लाख 81 हजार 22 वोट से विजयी हुई थे।

दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल रहे थे। इस दौरान केजरीवाल को 2 लाख 92 हजार 238 वोट ही मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय का सिर्फ 75 हजार 614 वोट ही मिल पाए थे।

2019 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने अजय राय को ही टिकट दिया और उन्हें पीएम मोदी के सामने खड़ा किया। लेकिन पीएम मोदी के सामने विपक्षी उम्मीदवार कहीं नजर नहीं आए। इस चुनाव में पीएम मोदी को 6,74,664 लाख वोट मिले। सपा उम्मीदवार शालनी यादव को इस दौरान सिर्फ 1,95,159 वोट ही मिले सके।

कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय इस बार भी कोई कमाल नहीं कर पाए और उन्हें सिर्फ 1,52,548 वोट ही मिले, वो तीसरे स्थान पर रहे। अब देखना ये होगा कि अजय राय इस बार पीएम मोदी को कितनी चुनावी टक्कर दे पाते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here