VB-G RAM G एक्ट पर बोले सीएम योगी – ‘पुरानी सरकारों ने मजदूरों का हक लूटा, अब यह कानून ग्रामीण भारत की ताकत बनेगा’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की नई ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G एक्ट) की जमकर सराहना की। सीएम योगी ने इसे ग्रामीण विकास और विकसित भारत की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

सीएम योगी ने कहा कि यह कानून पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी संपत्तियां बनाएगा। इससे गांवों की बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

विपक्ष पर तीखा हमला

सीएम योगी ने INDIA गठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस महत्वपूर्ण कानून का विरोध कर अपनी पुरानी भ्रष्ट प्रथाओं का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “देश हित में लाए गए इस कदम का स्वागत करने की बजाय वे सवाल उठा रहे हैं। NDA और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए था, लेकिन वे भ्रष्टाचार की पुरानी आदतों को बचाने में लगे हैं।”

योगी ने पुरानी सरकारों पर आरोप लगाया कि पहले मजदूरों के हक पर डाका डाला जाता था। हर जिले में भ्रष्टाचार की शिकायतें आम थीं। फर्जी नामों से पैसे निकाले जाते थे और मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं मिलता था। अब VB-G RAM G एक्ट से यह सब बंद हो जाएगा।

कानून की खासियतें गिनाईं

सीएम योगी ने बताया कि इस अधिनियम में टेक्नोलॉजी को कानूनी अधिकार के रूप में शामिल किया गया है। बायोमेट्रिक हाजिरी, जियो-टैगिंग, सैटेलाइट इमेजरी, रियल-टाइम मोबाइल ऐप मॉनिटरिंग और ई-स्टोर जैसी सुविधाएं होंगी। मजदूरों के खाते में DBT के जरिए सीधे पैसे जाएंगे। हाजिरी की औपचारिकता खत्म हो जाएगी और समय पर भुगतान की गारंटी मिलेगी।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के समय मनरेगा में हुए घोटालों का जिक्र किया और कहा कि CBI जांच अभी भी चल रही है। अब ऐसे घोटालों का खेल हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

विकसित भारत का सपना

सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि विकसित भारत तभी संभव है जब राज्य विकसित हों और राज्य तभी आगे बढ़ेंगे जब गांव मजबूत होंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने से ही यह सपना साकार होगा। उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को दिल से शुक्रिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की भलाई के लिए जमीन पर काम कर रही है और समाज की बदलती जरूरतों को पूरा कर रही है।

[acf_sponsor]