अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस पर लखनऊ में आयोजित सभा मे CM ने किया सम्बोधन

0
341
UP Government

CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस पर लोगों को सम्बोधन किया और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दो नए ऐप युवा अड्डा और सीएम युवा का शुभारम्भ किया। इसी दौरान सीएम ने कई युवाओं को सम्मानित भी किया। सीएम युवा ऐप युवाओं को रोजगार परामर्श उद्यमिता से जुड़ी सुविधाए प्रदान करने का माध्यम बनेगा और युथ अड्डा ऐप भी युवाओं को सीखने, संवाद करने और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का केंद्र बनेगा। इससे पहले सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लोगों को MSME दिवस की शुभकामनाए दी।

CM addressed the meeting organized in Lucknow on International MSME Day

CM Yogi ने कहा कि एमएसएमई इकाईयां ‘आत्मनिर्भर’ भारत का आधार हैं। अपने अथक परिश्रम से प्रदेश को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर कर रहे सभी उद्यमियों को एमएसएमई दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार उद्यम एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु सतत क्रियाशील है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here