उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार को गोरखपुर में 2842 करोड़ रुपये के विकास कार्यों और औद्योगिक परियोजनाओं का तोहफा देंगे। शनिवार को वह गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा 1642 करोड़ रुपये की लागत से 107 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अगले दिन रविवार को, मुख्यमंत्री गीडा में 1200 करोड़ रुपये के निवेश वाली केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जिससे गोरखपुर को एथेनॉल उत्पादन का हब बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
विकास परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें पैडलेगंज-आरकेबीके रिंग रोड का उद्घाटन, वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास, कार्निवाल पार्क का शुभारंभ और गोरक्ष एंक्लेव आवासीय योजना का उद्घाटन शामिल है। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 1642 करोड़ रुपये है। पैडलेगंज-आरकेबीके रिंग रोड महानगर के एक हिस्से में जाम की समस्या को सुलझाने का अहम प्रोजेक्ट है।
प्रमुख योजनाएं
मुख्यमंत्री रामगढ़ताल क्षेत्र में गोरक्ष एंक्लेव आवासीय योजना का भी उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत 55 करोड़ रुपये की लागत से 4313 वर्गमीटर क्षेत्र में 86 बहुमंजिला फ्लैट्स बनाए गए हैं। इसके अलावा, आल इन वन कार्निवाल पार्क भी उद्घाटित होगा, जिसमें एडवेंचर पार्क, आर्केड जोन, बीआर पार्क, इंफ्लेटेबल पार्क और एम्यूजमेंट पार्क जैसी आकर्षक सुविधाएं हैं।
कन्वेंशन सेंटर और होटल का निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इंटीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर, क्लब और फाइव स्टार होटल का शिलान्यास करेंगे। यह प्रोजेक्ट 1410 करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ताल में 25 एकड़ क्षेत्र में तैयार होगा और इसमें 5000 व्यक्तियों की क्षमता होगी। इस केंद्र में एलीट क्लब, आध्यात्मिक पुस्तकालय और इवेंट एवं एक्जीबिशन लॉन का भी प्रावधान होगा।
केयान डिस्टिलरी का उद्घाटन
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जो गीडा के सेक्टर 26 में स्थित है। इस परियोजना में 1200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। पहले चरण में इस प्लांट की उत्पादन क्षमता तीन लाख लीटर प्रति दिन होगी, और तीन चरणों में इसका विस्तार कर कुल उत्पादन क्षमता दस लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंचाई जाएगी।