बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार का मुकाबला केवल राजनीतिक दलों के बीच नहीं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टारों के बीच भी देखने को मिल सकता है। एक ओर छपरा से खेसारी लाल यादव मैदान में सक्रिय हैं, तो अब दूसरी ओर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के “पावर स्टार” पवन सिंह ने भी चुनावी रण में एंट्री मार दी है। बीजेपी ने उन्हें अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करते हुए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंप दी है।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर
मंगलवार रात पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा मौजूद थे। इस तस्वीर के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। सूत्रों के अनुसार, इसी बैठक में यह तय हुआ कि पवन सिंह कब, कहाँ और किन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
चार दिनों में बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पवन सिंह चुनाव के आखिरी चार दिनों में बिहार के शाहाबाद और आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। उम्मीद है कि वे हर दिन तीन से चार रैलियाँ करेंगे। वहीं दूसरे चरण में भी वे बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे और बीजेपी की ओर से माहौल को और गर्म करेंगे।
राजनीति में उतरने की अटकलों को किया खारिज
गौरतलब है कि कुछ समय पहले तक पवन सिंह ने राजनीति में उतरने की अटकलों को खारिज कर दिया था। लेकिन अब उनका यह कदम साफ संकेत दे रहा है कि वे पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं। पवन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “जय NDA, जय बिहार” — जिससे यह तय माना जा रहा है कि वे अब प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकने वाले हैं।
उधर, खेसारी लाल यादव पहले ही बिहार में सक्रिय हो चुके हैं और विपक्षी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में पवन सिंह का एनडीए खेमे में शामिल होना इस चुनावी जंग को और दिलचस्प बना देगा।
पूरी निष्ठा से करेंगे काम
पवन सिंह ने छठ पर्व के दौरान कहा था कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वे कार्यकर्ता के रूप में पूरी निष्ठा से निभाएंगे। अब वही बात सच होती दिख रही है। बिहार के राजनीतिक माहौल में मनोरंजन और स्टार पावर का संगम इस चुनाव को और रोमांचक बना चुका है।


