इस खास मौके को लेकर पवन सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पहले उनकी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं देने की खबर सामने आई, फिर अभिनेत्री महिमा सिंह के साथ केक काटते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
इसी बीच अब पवन सिंह की बर्थडे पार्टी से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें पार्टी के दौरान हुआ हंगामा साफ देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में पवन सिंह की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड, उनके करीबी दोस्त विशाल सिंह को मंच से धक्का देता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि धक्का इतना जोरदार था कि विशाल सिंह सीधे स्टेज से नीचे गिर पड़े।
दरअसल, पवन सिंह की इस भव्य बर्थडे पार्टी में भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े कई चेहरे भी शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान मंच पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में एक सुरक्षाकर्मी ने विशाल सिंह को स्टेज से नीचे उतारने की कोशिश की, जो बाद में धक्का-मुक्की में बदल गई।
घटना के बाद विशाल सिंह दोबारा मंच पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों से उनकी तीखी बहस हो गई। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही, जिसे बाद में वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया। हालांकि, इस पूरे हंगामे के समय पवन सिंह मंच पर मौजूद नहीं थे।
फिलहाल इस घटना को लेकर न तो पवन सिंह और न ही विशाल सिंह की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि विशाल सिंह एक अभिनेता हैं और इन दिनों वह टीवी शो गंगा माई की बेटियां में नजर आ रहे हैं। पवन सिंह उन्हें छोटे भाई की तरह मानते हैं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती बताई जाती है। विशाल सिंह, सोशल मीडिया पर्सनैलिटी मनीषा रानी के मैनेजर भी रह चुके हैं, जिसे लेकर एक समय अफेयर की चर्चाएं भी सामने आई थीं, हालांकि बाद में मनीषा ने इन खबरों को खारिज कर दिया था।




