उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अपराध की दुनिया पर पुलिस ने जोरदार प्रहार किया है। एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट की धारा के अंतर्गत कुल 14 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में जिले के 46 शातिर और पुराने अपराधियों को नामजद किया गया है।
ये अपराधी हत्या, लूटपाट, डकैती, जबरन वसूली, चोरी, नकबजनी, अवैध हथियारों का कारोबार, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग और आम लोगों में दहशत फैलाने जैसे गंभीर मामलों में लिप्त रहे हैं। पुलिस ने विभिन्न थानों में इनके खिलाफ संगठित गिरोह चलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है।
किन थानों में कितने आरोपी नामजद:
पुलिस के अनुसार, थाना बबेरू में रामकरन व अभिषेक, थाना बिसण्डा में आदेश, रामनिहोर, विपिन उर्फ विप्पा, माताबदल उर्फ रज्जू व अशोक, थाना अतर्रा में हसीबुद्दीन उर्फ पप्पू, अरुण कुमार व अभिषेक उर्फ छोटू, थाना बदौसा में अनूप, बारेलाल उर्फ विजय व लवकुश को गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया गया है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में योगेंद्र उर्फ रिंकू व दुर्गेश, दिनेश कुमार, रवि, विवेक कुमार, अरविन्द, पंकज, संतलाल उर्फ निराला, राशिद, गोली उर्फ मंगल, अरविन्द के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पैलानी में भरतलाल, अरविन्द, अशोक, संजय उर्फ तन्नु, अमरेन्द्रजीत उर्फ मिन्टा, थाना नरैनी में शीबू अंसारी, रवि और अरुण, थाना कोतवाली देहात में अखिलेश, पवन, अजय और राजू को नामजद किया गया है।
पुलिस का कहना है कि इन गिरोहों की गतिविधियों से जनपद में अपराध की घटनाएं बढ़ रही थीं। गैंगस्टर एक्ट लगने से इनकी संपत्ति जब्त करने और सख्त सजा की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के हौसले तोड़ने और आमजन में सुरक्षा का भाव जगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।





