बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में राजेंद्रनगर स्थित ‘रेस्टो’ में एक नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी के दौरान बड़ा बवाल हो गया। शनिवार शाम को पार्टी में मौजूद दो मुस्लिम युवकों पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए कुछ लोग कैफे में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कैफे संचालक की शिकायत पर दो नामजद समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़ित नर्सिंग छात्रा ने बताया कि वह अपने सहपाठियों के साथ अपना जन्मदिन मना रही थी। ग्रुप में कुल 6 लड़कियां और 4 लड़के थे, जिनमें से दो युवक – शान और वाकिफ – मुस्लिम समुदाय से थे। सभी एक ही नर्सिंग कोर्स के छात्र हैं। छात्रा बालिग है और अपनी इच्छा से दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। अचानक कुछ लोग कैफे में घुसे, नारेबाजी शुरू की और मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि हमलावरों ने अभद्रता की, तोड़फोड़ मचाई और मेहमानों को पीटा। एक युवक को गंभीर चोटें आईं, जिनमें फ्रैक्चर तक की बात सामने आई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू में शांति भंग की आशंका में मुस्लिम युवकों और कैफे संचालक शैलेंद्र गंगवार के खिलाफ कार्रवाई की। हालांकि, जांच में ‘लव जिहाद’ का कोई आधार नहीं मिला। छात्रा बालिग निकली और परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और जनआक्रोश के बाद रविवार को कैफे संचालक की तहरीर पर FIR दर्ज की गई। नामजद आरोपी हैं – सुभाषनगर निवासी ऋषभ ठाकुर और भास्कर अस्पताल के पास रहने वाले दीपक पाठक। इनके अलावा 20-25 अज्ञात लोग भी शामिल हैं। मुकदमे में मारपीट, तोड़फोड़, अभद्रता और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मामले में प्रेमनगर थानाध्यक्ष राजबली सिंह की भूमिका की भी जांच चल रही है। बजरंग दल के महानगर संयोजक केवलानंद गौड़ ने स्पष्ट किया कि नामजद ऋषभ ठाकुर को संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण पहले ही निष्कासित किया जा चुका है, जबकि दूसरा नामजद दीपक पाठक संगठन का सदस्य नहीं है। इस घटना से बजरंग दल का कोई संबंध नहीं है।
पीड़ित छात्रा ने मीडिया से कहा, “मेरे जन्मदिन को खराब कर दिया। ज्यादातर मेहमान हिंदू थे, सिर्फ दो मुस्लिम दोस्त थे। बिना वजह आरोप लगाकर हमला किया गया।” कैफे संचालक ने भी तोड़फोड़ और नुकसान की शिकायत की। यह घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और सामाजिक सद्भाव पर सवाल उठा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम या अन्य साक्ष्यों का इंतजार नहीं, बल्कि वीडियो व बयानों के आधार पर आगे बढ़ रही है।

