उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के आतंक के बीच वन विभाग को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार देर शाम कैसरगंज वन रेंज में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने 9वें भेड़िए को मार गिराया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भेड़िया जैसे ही आबादी की ओर बढ़ा, हालात को देखते हुए शार्प शूटर ने गोली चलाने का फैसला लिया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई भिरगू पुरवा गांव के पास की गई। रेंजर ओंकार यादव अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर थे, तभी झाड़ियों में भेड़िया नजर आया। टीम ने पहले उसे घेरकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन भेड़िया अचानक गांव की ओर बढ़ने लगा। संभावित खतरे को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई और मौके पर ही भेड़िया मारा गया।
गांव में घुसता तो हो सकता था बड़ा नुकसान
वन अधिकारियों का कहना है कि यदि भेड़िया गांव में प्रवेश कर जाता, तो जान-माल के नुकसान की आशंका थी। इसी वजह से स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए यह कदम उठाया गया।

11 बच्चों समेत 13 लोगों की जा चुकी है जान
कैसरगंज और आसपास के इलाकों में सितंबर से दिसंबर के बीच भेड़ियों के हमलों ने दहशत का माहौल बना दिया था। इन हमलों में अब तक 11 मासूम बच्चों समेत कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। डर के चलते शाम होते ही गांवों में सन्नाटा पसर जाता था और लोग बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद तेज हुआ ऑपरेशन
लगातार हो रही घटनाओं के बाद मामला शासन स्तर तक पहुंचा। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया। शार्प शूटर, ड्रोन, कैमरा ट्रैप और अतिरिक्त गश्ती दलों की मदद से पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान के तहत अब तक 9 आदमखोर भेड़ियों को मारा जा चुका है।
पोस्टमॉर्टम से होगी पुष्टि
प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) सुंदरेशा ने बताया कि मारे गए भेड़िए का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इससे यह पुष्टि की जाएगी कि वह उसी आदमखोर झुंड का हिस्सा था, जिसने ग्रामीणों पर हमले किए थे। अधिकारियों ने कहा कि खतरा पूरी तरह खत्म होने तक अभियान जारी रहेगा।
गांवों में राहत, लेकिन सतर्कता जारी
9वें भेड़िए के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है, हालांकि लोगों का कहना है कि जब तक आखिरी भेड़िया पकड़ा या मारा नहीं जाता, तब तक डर बना रहेगा। वन विभाग का दावा है कि स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और टीमें लगातार इलाके में गश्त कर रही हैं।




