Ayodhya- 23 मई को राम दरबार की प्रतिमा राम मंदिर में होगी स्थापित

0
25
Ram Mandir Ayodhya

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को अंतिम रूप देने की तैयारियां अब जोरों पर हैं। इसी साल 23 मई को राम दरबार की प्रतिमा राम मंदिर में स्थापित की जाएगी। जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना की जाएगी। इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अपनी तैयारियों में तेजी दिखा रहा है। बता दें कि मुख्य मंदिर के प्रथम तल में राम दरबार की प्रतिमा और शेषावतार मंदिर की प्रतिमाएं आनी बाकी हैं। 30 मई से पहले शेषावतार मंदिर में भी लक्ष्मण जी की प्रतिमा को स्थापित कर दिया जाएगा वहीं तीन जून से राम मंदिर के राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा शुरू होगी और तीन से पांच जून तक प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव होगा।

Also Read: योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा राशन कार्ड, शुरू हुआ विशेष अभियान

दिसंबर 2025 तक पूरा होगा राम मंदिर का सारा निर्माण कार्य- Nripendra Mishra

इस दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पास जारी किए जाएंगे, जिसकी संख्या हर घंटे 50 होगी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ का और लोड की टेस्टिंग के लिए इस तरह की व्यवस्था शुरू के तीन महीने तक होगी। बाद में इसे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल अभी की योजना के अनुसार प्रथम तल पर हर दिन 750 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, इस हिसाब से प्रति घंटे 50 भक्तों को दर्शन की अनुमति होगी। हालांकि दर्शन कब से शुरू होगा इसकी तिथि मंदिर ट्रस्ट द्वारा तय की जाएगी। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी है कि 30 मई से पहले सभी कार्यों के पूर्ण होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर की बाउंड्री और ऑडिटोरियम को छोड़कर, राम मंदिर परिसर के सारे निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरे हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here