दरवाजा खोलते ही बंदूक तान दी, रिटायर्ड लेखपाल के घर दिनदहाड़े 84 लाख की लूट, नकाबपोश फरार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोमवार शाम एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। 70 वर्षीय रिटायर्ड लेखपाल बलेंद्र सिंह के घर नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। दरवाजा खुलते ही बंदूक तानकर पूरे परिवार को बंधक बनाया और करीब 45 मिनट तक घर में लूटपाट मचाई। लुटेरे 84 लाख रुपये से अधिक के नकदी और गहने लेकर फरार हो गए।

घटना शाम के समय की है जब घर की घंटी बजी। बलेंद्र सिंह ने जैसे ही दरवाजा खोला, एक नकाबपोश बदमाश ने उन पर बंदूक तान दी और धक्का देकर घर के अंदर घुस गया। इसके बाद अन्य साथी भी अंदर दाखिल हो गए। शोर मचाने की कोशिश पर एक लुटेरे ने बंदूक के बट से उनके सिर पर वार किया।

बदमाशों ने घर में मौजूद पत्नी, बहू और साली से गहने उतरवाए। पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। जब बलेंद्र सिंह ने अलमारी की चाबी देने से इनकार किया तो लुटेरों ने उनके पोतों को गोली मारने की धमकी दी। डर के मारे परिवार ने चाबी सौंप दी। 25-30 मिनट में अलमारी और अन्य जगहों से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।

लुटेरे जाते ही परिवार ने किसी तरह कमरे से निकलकर पुलिस को सूचना दी। बलेंद्र सिंह ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है।

[acf_sponsor]