ओवरलोड ट्रक ने बुलेट बाइक को ठोका, सेना जवान समेत दो की मौके पर मौत

मेरठ-मवाना रोड पर राफन चौराहे के पास सोमवार रात एक बेहद भयावह सड़क हादसे ने दो परिवारों को हमेशा के लिए उदास कर दिया। गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक और बुलेट बाइक की जबरदस्त आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में भारतीय सेना का जवान शिवम कुमार (28) भी शामिल है, जो छुट्टी पर अपने गांव लौटा था।

हादसा तब हुआ जब मवाना की ओर से मेरठ आ रही बुलेट बाइक पर सवार शिवम कुमार और उनका दोस्त मोहित उर्फ भूरे (30) थे। दूसरी ओर से आ रहा गन्ने से भारी लदा ट्रक सीधे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। ट्रक के पहिए उनके सिर पर से गुजर गए, जिससे शिवम का सिर हेलमेट सहित बुरी तरह कुचल गया। मोहित की आंख बाहर निकल आई। सिर के टुकड़े 30 मीटर से ज्यादा दूरी तक बिखर गए। मंजर इतना खौफनाक था कि प्रत्यक्षदर्शी भी सदमे में आ गए।

मृतकों की पहचान

  • शिवम कुमार (28): बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुरा बहमनशोरा का निवासी। भारतीय सेना में जवान, अरुणाचल प्रदेश में तैनात। हाल ही में छुट्टी पर घर आया था। दो साल पहले शादी हुई थी, कोई संतान नहीं। परिवार में दो भाई और एक बहन।
  • मोहित उर्फ भूरे (30): इसी गांव का निवासी, अविवाहित। खेती-बाड़ी का काम करता था।

ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ पंकज लवानिया और क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने जांच शुरू की। क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और फरार चालक की तलाश तेज कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

[acf_sponsor]