Amit Shah ने Keshav Prasad को बोला मित्र, Akhilesh Yadav ने कसा तंज

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah रविवार को सिपाही भर्ती में चुने गए अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने लखनऊ आए थे। इस दौरान उन्‍होंने मंच से यूपी के उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya को अपना मित्र बताया। उनके भाषण का इतना हिस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा लोग अपने-अपने तरीके से Amit Shah के उस बयान की व्याख्या कर रहे हैं।

Akhilesh Yadav Tweet

इसी मामले पर सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘इन्होंने इश्तहार में न लगाया उनका चित्र उन्होंने किसी और को कह दिया ‘मित्र’!, अक्सर सोशल मीडिया पर Yogi Adityanath और Amit Shah के बीच मनमुटाव की बाते होती रहती है हालांकि सिपाही भर्ती मे चुनें अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए Amit Shah ने Yogi Adityanath की भी तारीफ की थी और उन्हें यूपी का लोकप्रिय और सफल मुख्यमंत्री बताया था।

[acf_sponsor]