Akhilesh Yadav News: ‘अबकी बार बिहार से BJP बाहर’, फिर से अखिलेश ने किया बीजेपी सरकार पर हमला

0
22
akhilesh yadav news
akhilesh yadav news

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दरभंगा की बहादुरपुर सीट पर आयोजित जनसभा में भाजपा और एनडीए पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने को तैयार है।

अखिलेश का बयान अबकी बार भाजपा बहार

अखिलेश यादव ने मंच से कहा, हर चुनाव में भाजपा की ‘बी टीम’ काम करती है, लेकिन बिहार में तो अब ‘सी टीम’ और ‘पी टीम’ भी सक्रिय हैं। मुखबिर का साथी ख़ुफ़िया, पर डूबेगी दोनों की लुटिया। अबकी बार, बीजेपी बाहर।” उनके इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश यादव ने *सी टीम’ से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और ‘पी टीम’ से जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तंज कसा है। हालांकि अखिलेश ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बयान इन्हीं दोनों नेताओं की ओर इशारा था।

चुनाव में छोटे-छोटे दलों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने और चुनाव में भ्रम फैलाने में माहिर है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने हर चुनाव में छोटे-छोटे दलों का इस्तेमाल किया और फिर उन्हें किनारे कर दिया। अखिलेश ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी इस्तमाली पार्टी है, वो इस्तमाल करने के बाद लोगों को बर्बाद करती है।”

बिहार में बेरोजगारी पर घेरा एनडीए सरकार को

अखिलेश यादव ने बिहार में बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर भी एनडीए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “जो लोग पलायन की बात कर रहे हैं, बताओ आज बिहार में पलायन क्यों है? यह सब बीजेपी की नीतियों का नतीजा है। बिहार की जनता इस बार भाजपा का पलायन कराने जा रही है और तेजस्वी यादव नौकरी देने जा रहे हैं।”

जनता का जोश और जनसमर्थन

अपने भाषण में अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश की जनता ने अवध क्षेत्र में भाजपा को हराया, वैसे ही इस बार मगध में भी भाजपा की हार तय है। उन्होंने कहा कि जनता का यह जोश और जनसमर्थन इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव की लहर चल रही है।

अखिलेश ने किया अपील

सभा के अंत में अखिलेश यादव ने लोगों से अपील की कि वे महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर बिहार में रोजगार, शिक्षा और विकास की नई शुरुआत करें। उन्होंने कहा, “यह चुनाव जनता के भविष्य का चुनाव है, और अबकी बार बिहार से बीजेपी बाहर होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here