लखनऊ में जल निगम के ठेकेदार के घर डकैती, बदमाशों ने बनाया बंधक, सिर पर किया हमला; जेवरात और 5 लाख रुपये लूटे

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। बुद्धेश्वर की आदर्श विहार कॉलोनी में रहने वाले जल निगम के ठेकेदार पिंटू शर्मा को सोमवार देर रात उनके ही घर में चार हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बना लिया।

घर पर उस वक्त पिंटू अकेले थे, क्योंकि उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं। रात करीब 2-3 बजे बदमाश घर में घुसे और सीधे पिंटू से सारा सोना-चांदी, नकदी और कीमती सामान लाने को कहा।

जब पिंटू ने विरोध जताया और सामान देने से इनकार किया तो बदमाश भड़क गए। उन्होंने लाठी-डंडों और तेज धार हथियारों से पिंटू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट में पिंटू का सिर फट गया और खून बहने लगा। गंभीर रूप से घायल पिंटू को बदमाशों ने रस्सी से बांध दिया और फिर पूरे घर को तहस-नहस कर डाला।

लगभग आधे घंटे तक घर में लूटपाट करने के बाद बदमाश 5 लाख रुपए नकद और काफी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।पिंटू शर्मा ने पुलिस को बताया कि मारपीट और लूटपाट के दौरान उन्होंने काफी शोर मचाया, जिसे सुनकर पड़ोस के लोग जाग गए और उनके घर की ओर दौड़ते हुए आए।

लोगों की आवाजें और भीड़ इकट्ठा होते देख बदमाश घबरा गए और लूट का सामान लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले।

इसके तुरंत बाद पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिंटू को एम्बुलेंस से तुरंत रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय (ट्रामा सेंटर) पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद पिंटू शर्मा थाने पहुंचे और पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया और मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल है।

[acf_sponsor]