लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पोस्टग्रेजुएट महिला ने अपने पति से छुटकारा पाने और प्रेमी के साथ रहने के लिए बेहद क्रूर साजिश रची। महिला ने पति को गौहत्या के दो बार झूठे केस में फंसाने की कोशिश की, ताकि वह जेल जाए और तलाक का आधार बन जाए। इस साजिश में उसका BTech पास प्रेमी भी शामिल था।
साजिश का पूरा खुलासा
- महिला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में पोस्टग्रेजुएट है।
- उसका प्रेमी भोपाल का रहने वाला है, कंप्यूटर साइंस में BTech पास।
- दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। रिश्ता गहरा होने पर प्रेमी अक्सर लखनऊ आने लगा।
- अगस्त 2025 में दोनों ने मिलकर प्लान बनाया – पति को गौहत्या के केस में फंसाकर जेल भेजना और तलाक लेना।
- महिला ने दो बार मांस को पति से जुड़ी जगहों पर प्लांट किया और सोशल मीडिया व दक्षिणपंथी ग्रुप्स के जरिए पुलिस को उकसाया, जिससे पति दो बार गिरफ्तार हुआ।
हाईकोर्ट में ड्रामा
- पुलिस जांच में साजिश का खुलासा हुआ तो महिला को गिरफ्तार करने के लिए काकोरी थाने की टीम हाईकोर्ट पहुंची।
- लेकिन महिला हाईकोर्ट परिसर में ही फिल्मी स्टाइल में भाग निकली – पुलिस के घुसने पर वकीलों ने हंगामा किया, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मी (दो इंस्पेक्टर, एक कांस्टेबल) पर FIR दर्ज हुई और उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया।
- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में मामला पहुंचा, जहां कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की और पुलिस की अवैध एंट्री पर नाराजगी जताई।
पुलिस की जांच
डीसीपी (लखनऊ पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि महिला प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसलिए पति को रास्ते से हटाने की नापाक साजिश रची। जांच में साजिश साबित हुई है। महिला अब फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



