हरदोई में दबंगों का तांडव: नेहा यादव के घर पर 25 लोगों का हमला, कार तोड़ी और सामान जलाया

हरदोई में कानून व्यवस्था को खुली चुनौतीउत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 20 से 25 दबंगों ने एक परिवार के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ घर में तोड़फोड़ की, बल्कि घरेलू सामान जलाने के साथ कार को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। यह पूरी घटना करीब 20 मिनट तक चलती रही।

कोतवाली शहर क्षेत्र के चौहान थोक मोहल्ले की घटना

पूरा मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र स्थित चौहान थोक मोहल्ले का है। यहां रहने वाले सोनू यादव के परिवार ने आरोप लगाया है कि दबंगों का एक समूह अचानक उनके घर पर चढ़ आया और बिना किसी डर के उत्पात मचाने लगा।

घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी का आरोप

पीड़ित परिवार के अनुसार, हमलावरों ने घर में रखा सामान तोड़ डाला। रजाई-गद्दे समेत कई घरेलू वस्तुओं में आग लगा दी गई। इसके साथ ही घर के बाहर खड़ी कार को भी बुरी तरह तोड़ दिया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

महिलाओं के साथ मारपीट का आरोपपरिवार का कहना है कि दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि महिलाओं को खींचकर घर से बाहर निकालने की कोशिश की गई। जान बचाने के लिए महिलाएं छत पर चढ़ गईं, जहां से उन्होंने खुद को सुरक्षित किया।

पीड़ित परिवार में दहशत, कार्रवाई की मांग

घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है। उनका कहना है कि इस हमले ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

[acf_sponsor]