उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 16 वर्षीय अरमान की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल अरमान काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।
कहां का रहने वाला था अरमान?
मृतक अरमान मूल रूप से जलालाबाद स्थित काशीराम कॉलोनी का निवासी था। वह वर्तमान में नजीबाबाद के इस्लामनगर इलाके में पंचायत घर के पास रहता था। अरमान के पिता का नाम महबूब बताया गया है।
डंडों से की गई बेरहमी से पिटाई
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अरमान पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया गया। हमलावरों ने उसके चेहरे और मुंह को निशाना बनाया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसका चेहरा पूरी तरह खून से सना हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल अवस्था में भी उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन किसी ने उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की।
पुलिस के पहुंचने तक हो चुकी थी मौत
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अरमान को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीर अपराध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
जांच में सामने आया संदिग्ध वाहन
हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए। जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार के बारे में जानकारी मिली है, जो वारदात के समय मौके पर मौजूद थी और करीब 10 मिनट बाद वहां से निकल गई। पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।
एसपी सिटी का बयान
मामले को लेकर डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह, एसपी सिटी बिजनौर ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।अरमान की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।



