दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा: होली पर EWS महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, कैबिनेट ने दी मंजूरी – चुनावी वादा पूरा

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। होली के मौके पर इन महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना को मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता वाली इस बैठक में प्रस्ताव पास होने के साथ ही भाजपा सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

योजना की मुख्य बातें

  • लाभार्थी: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की महिलाएं, जिनके पास वैध राशन कार्ड हो।
  • लाभ: होली (मार्च 2026) पर एक मुफ्त गैस सिलेंडर। योजना के अनुसार दीवाली पर भी एक मुफ्त सिलेंडर मिलेगा।
  • अतिरिक्त राहत: जरूरतमंद परिवारों को साल भर 500 रुपये में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की व्यवस्था।
  • बजट: इस योजना पर सरकार को करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।

यह फैसला महंगाई के दौर में गरीब परिवारों, खासकर महिलाओं पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए या वितरण केंद्रों के माध्यम से दिया जाएगा, ताकि होली से पहले ही पात्र महिलाओं तक पहुंच सके।

चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा

यह योजना भाजपा के दिल्ली विधानसभा चुनावों के घोषणापत्र का प्रमुख वादा थी। पार्टी ने वादा किया था कि EWS परिवारों की महिलाओं को होली और दीवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, साथ ही साल भर कम दाम में सिलेंडर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने MCD उपचुनावों के दौरान भी कहा था कि सरकार सभी वादों को पूरा करेगी, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता और सब्सिडी वाले सिलेंडर शामिल हैं।

अभी तक सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू करने और अटल कैंटीनों के जरिए 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने जैसे कुछ वादों को पूरा किया है। अब मुफ्त गैस सिलेंडर योजना से गरीब महिलाओं को त्योहारों पर राहत मिलेगी।

लागू होने की प्रक्रिया

सरकारी सूत्रों ने बताया कि योजना को जल्द ही औपचारिक रूप से लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पात्रता की जांच राशन कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर होगी। पहले चरण में होली के लिए वितरण होगा, जिससे लाखों EWS परिवारों को फायदा पहुंचेगा।

[acf_sponsor]