UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अकबरपुर क्षेत्र स्थित गांधी आश्रम परिसर के एक आवास में महिला शिक्षिका की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शिक्षिका का शव घर के किचन में खून से लथपथ हालत में मिला, जबकि गला धारदार हथियार से रेतने के स्पष्ट निशान पाए गए।
घटना के समय घर पूरी तरह खाली था। मृतका के बच्चे स्कूल गए हुए थे और परिवार के अन्य सदस्य भी बाहर थे। बताया जा रहा है कि शिक्षिका किसी कारणवश उस दिन स्कूल नहीं गई थीं। पुलिस को आशंका है कि हमलावर ने इसी मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक जांच के साथ-साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। किचन में खून फैला हुआ था और शव वहीं पड़ा मिला, जिससे हत्या की निर्ममता का अंदाजा लगाया जा रहा है।
गांधी आश्रम परिसर में फैली दहशत
मृतका के ससुर गांधी आश्रम में कर्मचारी रहे हैं और सेवानिवृत्ति के बाद भी परिवार के साथ परिसर के आवास में रह रहे थे। शांत माने जाने वाले इस इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या से आसपास के लोग दहशत में हैं। पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है।
शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई
प्रारंभिक तफ्तीश और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में सामने आया है कि बीते कुछ दिनों से घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी के आधार पर पुलिस का शक घर के भीतर ही सिमटता नजर आया।
पति हिरासत में, पूछताछ जारी
हत्या की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वह भाजपा नगर कमेटी का पूर्व प्रवक्ता रह चुका है। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की औपचारिक पुष्टि होगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
1





