प्रयागराज में चल रहे माघ मेला 2026 में एक बाबा ने सबका ध्यान खींच लिया है। ये हैं गूगल गोल्डन बाबा उर्फ मनोज आनंद महाराज, कानपुर के रहने वाले ये संत सीएम योगी आदित्यनाथ के फैन हैं। उनके सिर पर चांदी का मुकुट लगा है, जिसमें योगी जी की तस्वीर चमक रही है और नीचे लिखा है “भावी प्रधानमंत्री”! ये देखकर श्रद्धालु हैरान हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं।
5 करोड़ का सोना पहनकर भी बेफिक्र क्यों?
बाबा सिर से पांव तक सोने-चांदी के गहनों से लदे रहते हैं दर्जनों अंगूठियां, भारी चेन, कंगन, रुद्राक्ष माला और हमेशा हाथ में लड्डू गोपाल की सोने की छोटी मूर्ति। इन गहनों की कुल कीमत 5 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। चांदी के बर्तनों में खाना खाते हैं, पानी पीते हैं।
जब पूछा गया इतना खजाना पहनकर लूट-चोरी का डर नहीं? तो बाबा मुस्कुराए और बोले “डर किस बात का? गिरधारी (भगवान कृष्ण) साथ हैं, तो बाल भी बांका नहीं होगा!” उन्होंने बताया कि अब तक चार बार हमले हो चुके, लेकिन प्रभु की कृपा से हर बार सुरक्षित रहे। हमलावर जेल गए। एक बार धमकी मिली तो कानपुर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगवा दिए “आओ, देख लो परिणाम!”
योगी जी के प्रति अटूट भक्ति और संकल्प
बाबा योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं। 2 साल पहले उन्होंने कठोर संकल्प लिया – चांदी की चप्पलें (जिनकी कीमत 5 लाख, वजन 4.5 किलो) त्यागकर नंगे पैर ही देशभर घूमेंगे। ये संकल्प तब तक चलेगा, जब तक योगी जी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते! मुकुट पर उनकी फोटो इसी भक्ति का प्रतीक है। बाबा कहते हैं – “सोना शौर्य और परंपरा का प्रतीक है, जैसे राजा-महाराजा पहनते थे। ये घमंड नहीं, बस शौक है!”
मेले में बाबा का शिविर सबसे बड़ा आकर्षण है। श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं, सेल्फी लेते हैं, आशीर्वाद मांगते हैं। पूजा-पाठ, दान और भक्ति में डूबे रहते हैं




