कानपुर में 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने सरकार से 50 लाख रुपए मुआवजा, नौकरी और बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। आरोपी दरोगा अभी फरार।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बुधवार को अचानक कानपुर पहुंचे और सचेंडी में पीड़िता के घर गए। उन्होंने पीड़िता के पिता से मिलकर भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।अजय राय ने कहा, “14 साल की लड़की के साथ एक दरोगा ने रेप किया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी दरोगा को भागने का मौका दिया। पुलिस ही उसे बचा रही है। मेरे आने से पहले पीड़िता को पुलिस ने जबरन हटा लिया। सरकार क्या छिपा रही है?”
पुलिस और आरोपी दरोगा की कार्रवाई पर सवाल
पीड़िता के पिता ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे थाने से पुलिस आई और कोर्ट में बयान कराने के लिए बिटिया को ले गई। अजय राय ने आरोप लगाया कि केवल दिखावे के लिए आरोपी पर इनाम घोषित किया गया, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “योगी सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।”
अजय राय ने सरकार से मांगे मुआवजे और राहत
अजय राय ने कहा कि पीड़ित परिवार का मकान, जमीन और जीवन पूरी तरह असुरक्षित है। उन्होंने सरकार से मांग की:
- पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा
- परिवार के एक सदस्य को नौकरी
- पीड़िता का घर बनवाया जाए
- जमीन दी जाए
दरोगा के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग
अजय राय ने सवाल उठाया कि दरोगा के घर बुलडोजर कब चलेगा, जबकि अन्य आरोपी के घर कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी दरोगा अमित कुमार मौर्य ने खुद CM और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की, जिससे साफ है कि प्रशासन और सरकार उसे बचाने में लगी है।
पीड़िता ने अपने आपबीती बयान की
पीड़िता ने बताया कि 5 जनवरी की रात स्कॉर्पियो और अपाचे बाइक से दो लोग उसे ले गए। वर्दी पहने शख्स ने पैर पकड़े और दूसरा उसका मुंह दबा दिया। 10 मिनट तक गाड़ी में रखा और रेलवे पटरी के पास जाकर उसके साथ रेप किया गया।
पीड़िता ने बताया कि पुलिस और दरोगा ने उसे धमकाया, और घटना के बाद घर पहुंचने पर भाई को पूरी बात बताई।
पिता की दयनीय स्थिति और परिवार की मजबूरी
पीड़िता के पिता ने कहा कि वह पहले RO बनाने का काम करते थे, लेकिन 2024 में एक्सीडेंट के कारण दोनों पैर बेकार हो गए। पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दो बेटे और दो बेटियों की जिम्मेदारी अकेले संभाली।
मुख्यमंत्री और पुलिस की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया। कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा कि अरेस्ट किया जाएगा और निष्पक्ष जांच होगी।
एक आरोपी शिवबरन को गिरफ्तार कर लिया गया है।



