अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला: ‘1 करोड़ फर्जी वोट बढ़वाए, नकली मतदाताओं पर FIR दर्ज होनी चाहिए’

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ फर्जी वोट बढ़वाए हैं। अखिलेश ने मांग की कि ऐसे नकली वोट बनाने वालों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि जिस एसआईआर से पूरे देश को परेशान किया जा रहा था, अब उसी से बीजेपी वाले खुद हलकान हैं।

अखिलेश यादव ने प्रदेश में जारी कच्ची मतदाता सूची पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी का वोट बैंक घट रहा है, इसलिए वे वोट बढ़ाने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि फर्जी वोट बीजेपी के बूथों पर सबसे ज्यादा निकले हैं। सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अब बीजेपी गुप्त बैठकों में व्यस्त है, क्योंकि उनके खिलाफ सवाल खड़े हो गए हैं।

मतदाता सूची पर उठे सवाल, सीईओ ने दिया जवाब

यह बयान एसआईआर अभियान के तहत जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची पर आ रही आपत्तियों के संदर्भ में आया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन शिकायतों का जवाब दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर का अभी प्रारंभिक चरण ही पूरा हुआ है और अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च को जारी होगी, जो निर्णायक होगी।

सीईओ ने कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल की आपत्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ड्राफ्ट सूची में नाम का होना या न होना अंतिम नहीं है। मतदाताओं से अपील की कि अगर नाम गायब है तो फॉर्म-6 भरकर जुड़वाएं। साथ ही, अगर नाम पुराने पते से हट गया है और नए पर नहीं जुड़ा, तो इसे डिलीट नहीं माना जाएगा बस फॉर्म-6 भरें।

यह विवाद मतदाता सूची में संभावित अनियमितताओं को लेकर गर्माया हुआ है। सपा और अन्य विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर फर्जी मतदाताओं को जोड़ने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि निर्वाचन आयोग पारदर्शिता का दावा कर रहा है।

[acf_sponsor]