Akshara Singh का नया गाना ‘दगाबाज रंगबाज’ रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है।

अक्षरा सिंह के गाने ‘दगाबाज रंगबाज’ का चर्चित दृश्य।

अक्षरा सिंह के लेटेस्ट गाने ‘दगाबाज रंगबाज’ को एक्ट्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब पर 24 दिसंबर को रिलीज किया गया है. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है. वहीं इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. अक्षरा सिंह के इस नए गाने के आते ही बवाल मच गया है.

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक नया गाना ‘दगाबाज रंगबाज’ रिलीज हुआ है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस गाने के बोल और इसमें फिल्माए गए दृश्य सीधे तौर पर भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह की ओर इशारा कर रहे हैं. हाल ही में पवन सिंह एक विवाद को लेकर चर्चा में आए थे जिसमें उन्होंने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजली राघव के कमर पर हाथ रखा था. लेकिन जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने पवन सिंह को निशाने पर ले लिया. अब अक्षरा सिंह ने इस दृश्य को अपने लेटेस्ट गाने ‘दगाबाज रंगबाज’ में फिल्माया है जिसमें गाने में एक्टर अक्षरा के कमर पर हाथ रखता है जिसके बाद वह थप्पड़ जड़ देती हैं. अब इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


गाने से अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को किया ट्रोल?


अक्षरा सिंह के गाने ‘दगाबाज रंगबाज’ के वीडियो में एक एक्टर को पवन सिंह के गेटअप और स्टाइल में दिखाया गया है. वीडियो के एक सीन में जब वह एक्टर अक्षरा सिंह को उसी विवादित तरीके से छूने की कोशिश करता है जैसा अंजली राघव के साथ हुआ था. तब अक्षरा सिंह उसे रुकने के बजाय एक जोरदार थप्पड़ जड़ देती हैं. यह सीन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. गाने के बोल ‘दगाबाज रंगबाज’ अपने आप में बहुत कुछ कह रहे हैं. अक्षरा सिंह के फैंस इसे पवन सिंह के व्यवहार पर एक तगड़ा जवाब मान रहे हैं. यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
अक्षरा सिंह के लेटेस्ट गाने ‘दगाबाज रंगबाज’ को एक्ट्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब पर 24 दिसंबर को रिलीज किया गया है. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है. वहीं इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. अक्षरा सिंह के इस नए गाने के आते ही बवाल मच गया है. हाल ही में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का भी इसी नाम से मिलता जुलता गाना रंगबाज और राजा रंगबाज रिलीज हुआ था. ऐसे में अब अक्षरा ‘दगाबाज रंगबाज’ नाम से अपना एक गाना रिलीज कर इस ट्रेंड में शामिल हो चुकी हैं.


इस गाने के लिरिक्स और कुछ सीन को लेकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा खूब हो रही है कि अक्षरा सिंह का यह गाना पवन और खेसारी पर निशाना है. कुछ लोगों का कहना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में यह गाना नए विवाद की शुरुआत के तौर पर हो सकता है. हालांकि इस गाने में कहीं भी खेसारी और पवन का नाम नहीं लिया गया है ना ही इनका कोई जिक्र है. लेकिन सेम टाइटल की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर इस बात को लेकर के चर्चा कर रहे हैं कि इंडस्ट्री में अब एक नई अदावत फिर से शुरू हो सकती है. फिलहाल इस गाने को लेकर सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है जहां अक्षरा सिंह के समर्थक उनके इस साहसी कदम की तारीफ कर रहे हैं. वहीं पवन सिंह के फैंस इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. पवन सिंह के खेमे में इस गाने को लेकर काफी नाराजगी और मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

[acf_sponsor]