UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से महिला दारोगा की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला दारोगा सड़क पर कार से उतरकर दूसरी कार में बैठे दंपति के साथ अभद्रता करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह महिला दारोगा रतना राठी हैं, जो वर्तमान में अलीगढ़ में तैनात हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला दारोगा सरकारी काम से सहारनपुर गई थीं और वापसी के दौरान मेरठ से गुजर रही थीं। इसी दौरान सदर बाजार थाना क्षेत्र के बॉम्बे बाजार इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया। रविवार शाम करीब सात बजे आबूलेन पर वाहनों की लंबी कतार थी, जिसमें महिला दारोगा की कार भी फंस गई।
आरोप है कि जाम में आगे गाड़ियां देखकर महिला दारोगा का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद वह अपनी गाड़ी से नीचे उतरीं और पास की कार में सवार एक दंपति के साथ अभद्र भाषा में बात करने लगीं। बताया जा रहा है कि विवाद उनकी कार को साइड न देने को लेकर हुआ था।
घटना के दौरान कार सवार युवक ने भी उतरकर महिला दारोगा का विरोध किया, लेकिन आरोप है कि महिला दारोगा ने उसे धमकाना जारी रखा। इस बीच सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, यदि इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।





