हम दरिंदे नहीं हैं… सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या का भावुक बयान

उत्तर प्रदेश की राजनीति और कानून से जुड़ी बड़ी खबर में उन्नाव रेप कांड में सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दी गई जमानत को रद्द कर दिया है। इस फैसले के साथ ही सेंगर को मिली अस्थायी राहत भी खत्म हो गई है।


सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई के दौरान निचली अदालत की भूमिका पर भी सख्त टिप्पणी की। इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने सक्रियता दिखाते हुए दोबारा सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद अदालत ने हस्तक्षेप करते हुए यह अहम फैसला सुनाया।
जमानत रद्द होने के बाद जेल में बंद कुलदीप सिंह सेंगर की ओर से उनकी बेटियों ने मीडिया के सामने भावुक प्रतिक्रिया रखी है। बेटी ऐश्वर्या ने जेल में मुलाकात के बाद पिता का बयान सोशल मीडिया के जरिए साझा किया, जिसे सेंगर का पहला आधिकारिक बयान माना जा रहा है।
अपने बयान में कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा कि पीड़िता ने समय-समय पर अपने बयान बदले हैं और घटना के वक्त उनकी लोकेशन वहां नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपना पक्ष रखने के मूल अधिकार से वंचित किया गया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई।


ऐश्वर्या ने मीडिया से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि उनके मामले को तथ्यों और मेरिट के आधार पर सुना जाए। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “हम भी एक सामान्य परिवार हैं, हम दरिंदे नहीं हैं।

[acf_sponsor]