Mukhtar Ansari Family: उमर अंसारी और फातिमा का निकाह, बड़ी राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी

0
16
Marriage of Mukhtar Ansari's younger son Umar Ansari
Marriage of Mukhtar Ansari's younger son Umar Ansari

गैंगस्टर से नेता बने दिवंगत मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अपनी जिंदगी का एक नया सफर शुरू कर दिया है। उमर ने फातिमा के साथ निकाह कर अपने जीवन की दूसरी पारी का शुभारंभ किया। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे और परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ। निकाह का आयोजन दिल्ली के अशोक लॉन में सादगी के साथ किया गया, जहां केवल चुनिंदा परिजन ही शामिल हुए। गोपनीयता बनाए रखने की कोशिश की गई, लेकिन कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद निकाह चर्चा का विषय बन गया।

दिल्ली में भव्य रिसेप्शन

निकाह के बाद 17 नवंबर को दिल्ली में भव्य रिसेप्शन हुआ, जिसमें कई राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्तियों ने शिरकत की। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के बेटे व विधायक ओसामा शहाब, और कई अन्य नामचीन चेहरे उमर और फातिमा को शुभकामनाएँ देने पहुंचे। इसके अतिरिक्त AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी रिसेप्शन का हिस्सा बने, जिनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

डिनर टेबल तस्वीरें हुई वायरल

वायरल तस्वीर में ओवैसी को डिनर टेबल पर बैठकर भोजन करते हुए देखा गया, जहाँ चिकन सहित कई व्यंजन परोसे गए थे। उनके बगल में गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी बैठे दिखाई दिए, जबकि आगे की सीट पर मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज मौजूद थीं। पूरे रिसेप्शन में मेहमानों के स्वागत-सत्कार की जिम्मेदारी अफजाल अंसारी ने संभाली, जबकि कार्यक्रम का पूरा प्रबंधन उमर के बड़े भाई अब्बास अंसारी और भाभी निकहत अंसारी ने किया।

अंसारी ने भावुक पल किया साझा

निकाह के दौरान उमर अंसारी एक भावुक पल भी साझा करते नजर आए। उन्होंने स्टेज पर अपनी पत्नी फातिमा को अपने पिता मुख्तार अंसारी की तस्वीर दिखाते हुए उनकी कमी महसूस की। इसी तरह उन्होंने अपनी मां अफशां अंसारी को भी याद किया, जो इस खुशी के मौके पर मौजूद नहीं थीं। अफशां अंसारी वर्तमान में फरार हैं और उनके खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम तथा आजीवन वारंट जारी है, जिसके कारण वे सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आ सकीं।

राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चा

यह निकाह और रिसेप्शन केवल एक पारिवारिक समारोह नहीं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया। मुख्तार अंसारी परिवार लंबे समय से राजनीति और विवादों के केंद्र में रहा है, ऐसे में उमर अंसारी का यह नया अध्याय लोगों में उत्सुकता और चर्चा दोनों को जन्म दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here