अमरोहा में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बरेली के दो कपड़ा व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गजरौला क्षेत्र में एनएच-9 पर सलारपुर गांव के पास हुआ, जब हरियाणा से लौट रही व्यापारियों की अर्टिगा कार एक ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि ट्रक हाईवे पर बने एक अवैध कट से अचानक सर्विस लेन पर उतर रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार उसकी चपेट में आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पूरी वारदात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। टक्कर की आवाज आसपास के इलाके में सुनाई दी। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जाहिद (35) और सलमान (28) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके साथी आसिम खान और ड्राइवर अनीश की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर किया गया है।
मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम
पुलिस के मुताबिक, कार का बायां हिस्सा ट्रक से टकराया था, जिससे ड्राइवर के बगल में बैठे जाहिद और पीछे बैठे सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से हटाया गया ताकि यातायात सामान्य हो सके। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन बरेली से अमरोहा के लिए रवाना हो गए हैं।
बरेली के निवासी से जाहिद और सलमान
बताया गया कि बरेली निवासी जाहिद और सलमान कपड़े के व्यापारी थे और अपने साथी आसिम तथा ड्राइवर अनीश के साथ गुरुवार को हरियाणा कपड़ा बेचने गए थे। शुक्रवार सुबह वे बरेली लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। ट्रक के चालक द्वारा अवैध कट से यू-टर्न लेने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को कब्जे में ले लिया है तथा आगे की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन से मांग,अवैध कटों को किया जाए बंद
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर बने इन अवैध कटों को जल्द से जल्द बंद किया जाए, क्योंकि इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि संबंधित विभाग को इस बारे में रिपोर्ट भेजी जाएगी। यह हादसा एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करता है कि अवैध कट और लापरवाही से ड्राइविंग किस तरह जानलेवा साबित हो रही है।


