टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और प्यारे कपल में से एक जय भानुशाली और माही विज अब अपने रिश्ते को खत्म करने की तैयारी में हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों ने शादी के 14 साल बाद कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। हालांकि, अभी तक इस खबर पर दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह जोड़ी अब अलग-अलग रह रही है।
जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी। टीवी जगत में इन्हें *पावर कपल” कहा जाता था। दोनों सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ खुशहाल पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इनके रिश्ते में तनाव की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। जुलाई और अगस्त 2025 में भी उनके अलग होने की चर्चाएं हुई थीं, हालांकि उस वक्त कपल ने इन बातों को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया था।
बच्चों की कस्टडी को लेकर फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय और माही ने बच्चों की कस्टडी को लेकर भी आपसी सहमति से फैसला ले लिया है। दोनों की तीन संतानें हैं — दो गोद लिए हुए बच्चे राजवीर और खुशी, और उनकी जैविक बेटी तारा, जो 2019 में पैदा हुई थी। साल 2017 में कपल ने अपने केयरटेकर के बच्चों को गोद लेकर सभी का दिल जीत लिया था। उनकी यह पहल उस समय काफी सराही गई थी। कहा जा रहा है कि कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही दोनों अलग रहना शुरू कर चुके हैं। दोनों ने इस निजी मामले पर चुप्पी साधी हुई है और अब तक किसी भी इंटरव्यू या पोस्ट में इस विषय पर खुलकर बात नहीं की है।
टीवी इंडस्ट्री में दोनों का सफर
माही विज और जय भानुशाली, दोनों ने ही टीवी की दुनिया में अपनी मेहनत और प्रतिभा से अलग पहचान बनाई है। माही विज को टीवी सीरियल ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘बालिका वधू’ से घर-घर में पहचान मिली। उनकी अभिनय क्षमता और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का दिल जीता। वहीं जय भानुशाली ने अपने करियर की शुरुआत ‘धूम मचाओ धूम’ से की थी। उन्हें असली पहचान ‘कयामत’ सीरियल में नीव शेरगिल के रोल से मिली। इसके अलावा जय ‘बिग बॉस 15’, ‘डांस इंडिया डांस’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं और एक सफल होस्ट के रूप में भी उन्होंने अपना नाम कमाया है।
सोशल मीडिया पर छाया सन्नाटा
जय और माही दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वे अपने बच्चों के साथ रील्स और प्यारे वीडियो शेयर करते थे, जिन पर फैन्स खूब प्यार लुटाते थे। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से दोनों के अकाउंट्स पर एक-दूसरे की कोई भी तस्वीर या पोस्ट नहीं देखी गई, जिससे फैंस को उनके रिश्ते में आई दूरी का अंदाजा हो गया। फिलहाल फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों आपसी मतभेद दूर कर लें और परिवार के खातिर अपने रिश्ते को एक और मौका दें। हालांकि, अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


