रोहतास (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राज्य का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। हर दल अपनी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है, वहीं इस बार सबसे ज्यादा चर्चा रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट (संख्या 213) की हो रही है। वजह हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरकर पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।
ज्योति सिंह की जनता से मुलाकात
ज्योति सिंह हाल के दिनों में लगातार जनता से मुलाकात कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक भावुक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक बुजुर्ग महिला के गले लगकर रोती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह महिला कहती है— “तू चिंता मत कर बेटी, जीत तोहरे होई, हम सब साथ हई तोहरे।” इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है और काराकाट की गलियों में “बेटी ज्योति” के समर्थन में माहौल बनता दिख रहा है।
ज्योति सिंह ने दिया चुनाव पर बयान
कुछ महीने पहले तक ज्योति सिंह ने यह साफ कहा था कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन पवन सिंह से चल रहे विवाद और कोर्ट केस के बीच उन्होंने अचानक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। बता दें कि ज्योति और पवन सिंह का तलाक का केस आरा कोर्ट में चल रहा है, जबकि गुज़ारा भत्ता का मामला बलिया की अदालत में लंबित है। ज्योति ने पवन सिंह पर मानसिक उत्पीड़न, जबरन गर्भपात कराने और बेवफाई जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
अक्षरा सिंह ने लाया नया ट्विस्ट
इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह का बयान इस मामले में नया मोड़ लेकर आया है। अक्षरा सिंह ने कहा— “मैं एक महिला होने के नाते ज्योति सिंह के साथ खड़ी हूं। अब वो किसकी पत्नी है, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। अगर कोई भी महिला हिम्मत के साथ लड़ रही है, तो मैं उसका समर्थन करूंगी।” अक्षरा का यह बयान इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि एक समय पर उनका नाम खुद पवन सिंह के साथ जोड़ा गया था।
राजनीतिक गलियारों अब चर्चा जोर शोर पर
राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा है कि क्या ज्योति सिंह का यह भावनात्मक जुड़ाव और जनता से मिला स्नेह वोट में बदल पाएगा? क्या पवन सिंह की पत्नी “बेटी ज्योति” इस चुनाव में नई कहानी लिखेंगी? एक बात तो तय है — काराकाट की लड़ाई अब सिर्फ़ सीट की नहीं, सम्मान की जंग बन चुकी है।


