Avika & Milind: बालिका वधू फेम अविका गौर ने मिलिंद चांदवानी ने दी शादी के 2 दिन बाद दी खुशखबरी, फैंस हुए हैरान!

0
13
The couple shared the good news with their fans
The couple shared the good news with their fans

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अविका गौर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ शादी रचाई है। खास बात यह है कि अविका और मिलिंद ने अपने सात फेरे ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर लिए, और यह शादी का स्पेशल एपिसोड नेशनल टेलिविजन पर 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा।

मेहंदी फंक्शन की खुशखबरी

शादी के कुछ दिनों बाद, अविका ने फैंस के साथ एक स्पेशल वीडियो शेयर किया, जो उनके मेहंदी फंक्शन का था। इस वीडियो में कपल ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की। वीडियो में अविका कहती हैं, “आज हमारी लाइफ का बहुत बड़ा दिन है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सब शादी से पहले होगा और हमें आप सबको बताना पड़ेगा।”

इसके बाद मिलिंद मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “अविका एक बार फिर सोच ले। मुझे तो फैमिली को बताने में डर लग रहा है। वो क्या कहेंगे कि छोटी सी उम्र में ये सब कर लिया।” वीडियो में अविका आगे बताती हैं, “चार लोग बातें बनाएंगे। दुनियावालों के सामने लाने से पहले उनके ताने सुनने पड़ेंगे।” मिलिंद जवाब देते हैं, “इसको शादी के बाद बताएं तो?” हालांकि यह वीडियो मेहंदी फंक्शन के दिन शूट किया गया था, इसे अविका ने शादी के चार दिन बाद फैंस के साथ शेयर किया।

यूट्यूब चैनल का ऐलान

शादी के वीडियो के साथ ही अविका ने यह भी खुलासा किया कि उनका और मिलिंद का छोटा सा यूट्यूब चैनल आने वाला है। कपल ने इस चैनल के नाम की भी घोषणा की, जो है ‘Avika & Milind’। इस चैनल के माध्यम से फैंस उनके पर्सनल और एंटरटेनमेंट कंटेंट का लुत्फ उठा सकेंगे।

सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह

अविका और मिलिंद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस दोनों के नए सफर की काफी तारीफ कर रहे हैं। कपल का यह अंदाज और यूट्यूब चैनल की घोषणा दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक है।

बॉलीवुड और टीवी फैंस के लिए खास

अविका गौर को टीवी सीरियल बालिका वधू से खूब पहचान मिली थी। अब उनकी शादी और यूट्यूब चैनल की घोषणा से फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया है। यह चैनल उनके फैंस के लिए उनके निजी जीवन और एंटरटेनमेंट का एक नया प्लेटफॉर्म साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here