Kantara Chapter 1 Box Office:पहले दिन मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम,एडवांस बुकिंग से दोगुना ज्यादा कलेक्शन

0
56
Kantara Chapter 1 is a hit at the box office.
Kantara Chapter 1 is a hit at the box office.

ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। साल 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ की अप्रत्याशित सफलता के बाद दर्शक इस प्रीक्वल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। विजयादशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया।

पांच भाषाओं में शानदार ओपनिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन पांच भाषाओं – कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम – को मिलाकर कुल 60 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की है। यह आंकड़ा इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्मों में तीसरे स्थान पर है। 2025 में अभी तक पहले स्थान पर रजनीकांत की ‘कुली’ (65 करोड़ रुपये) और दूसरे पर पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ (63.75 करोड़ रुपये) है। अब तीसरे नंबर पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपनी जगह बनाई है।

पहले दिन 19.50 करोड़ रुपये की कमाई

दिलचस्प पहलू यह है कि फिल्म ने हिंदी बाजार में भी जोरदार प्रदर्शन किया। हिंदी वर्जन ने पहले दिन 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि एडवांस बुकिंग सिर्फ 3.80 करोड़ रुपये की ही थी। इसका मतलब यह है कि बड़ी संख्या में दर्शकों ने रिलीज डे पर ऑन-स्पॉट टिकट बुक कर फिल्म देखी। हिंदी बेल्ट में यह कमाई इस साल की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग है। ‘छावा’ (31 करोड़), ‘वॉर 2’ (29 करोड़), ‘सिकंदर’ (26 करोड़), ‘हाउसफुल 5’ (24 करोड़) और ‘सैयारा’ (21.50 करोड़) इससे ऊपर हैं।

सिनेमाघरों में बेहतरीन रिस्पॉन्स

फिल्म ने अपनी मूल भाषा कन्नड़ में 18 करोड़ रुपये, तेलुगू में 12.5 करोड़, तमिल में 5.25 करोड़ और मलयालम में 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह सभी भाषाओं को मिलाकर 60 करोड़ की शुरुआत फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है। खास बात यह है कि विजयादशमी के त्योहार के कारण कई दर्शक पारंपरिक आयोजनों में व्यस्त थे, इसके बावजूद सिनेमाघरों में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। ऑक्यूपेंसी की बात करें तो कन्नड़ बेल्ट में सुबह के शोज में 73.56% दर्शक मौजूद रहे, जो रात के शोज तक बढ़कर 92.04% हो गए। दोपहर के शोज में तो यह आंकड़ा 96.14% तक पहुंचा। यह बताता है कि दर्शकों में फिल्म के लिए जबरदस्त उत्साह है।

रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी प्रमुख भूमिका में

‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजट करीब 125 करोड़ रुपये है। ऐसे में यदि फिल्म पहले चार दिन यानी वीकेंड तक इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो अपनी लागत आसानी से निकाल लेगी। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है। उनके साथ रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वीकेंड और आने वाले हफ्ते में यह फिल्म स्थिर रहती है, तो यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो सकती है। ‘बाहुबली’, ‘केजीएफ’ और ‘पुष्पा’ जैसी फ्रेंचाइजी फिल्मों ने जिस तरह इतिहास रचा है, उसी राह पर अब ‘कांतारा’ भी चल पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here