यूपी में थमा मानसून! अब धूप-उमस का सितम, जानिए कब बरसेंगे फिर बादल

0
10

उत्तर प्रदेश में नवरात्र शुरू होते ही मानसून की रफ्तार थम गई है। ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर रुक गया है और मौसम साफ होने के साथ तापमान लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से मानसून की विदाई की परिस्थितियां बन चुकी हैं।

अगले दो दिन शुष्क रहेगा मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार से अगले दो दिन तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान लोगों को दिन में चुभन भरी धूप और उमस का सामना करना पड़ सकता है।

25 से 28 सितंबर तक फिर बदलेगा मौसम

हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 25 से 28 सितंबर के बीच एक बार फिर हल्की बारिश का दौर लौट सकता है। उत्तरी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिणी और मध्य यूपी में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

पश्चिम यूपी में मानसून की विदाई तय

विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई के संकेत साफ हैं। वहीं पूर्वी और मध्य यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश के बाद धीरे-धीरे मानसून की वापसी होगी।

तापमान में बढ़ोतरी

बारिश थमने के बाद दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल राहत मिलने के आसार कम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here