लखनऊ में अब मोबाइल से बुक होगी पार्किंग! जानिए कैसे चलेगा नया सिस्टम

0
8

लखनऊ अब स्मार्ट पार्किंग सिस्टम की ओर कदम बढ़ा रहा है। नगर निगम जल्द ही ऐसी व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिसमें वाहन चालक अपने मोबाइल फोन से ही पार्किंग स्लॉट बुक कर सकेंगे। खास बात यह है कि मोबाइल ऐप पर खाली और भरी हुई पार्किंग की रियल टाइम जानकारी भी उपलब्ध होगी।

ऑटोमैटिक बैरियर और सेंसर सिस्टम

नई व्यवस्था के तहत पार्किंग स्थलों पर ऑटोमैटिक बैरियर सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे प्रवेश और निकासी पूरी तरह ऑटोमेटेड होगी। हर पार्किंग स्लॉट में सेंसर लगाए जाएंगे, जो तुरंत बताएंगे कि जगह खाली है या भरी हुई। इससे वाहन चालकों को पार्किंग ढूंढने में आसानी होगी।

मोबाइल ऐप से बुकिंग और डिजिटल पेमेंट

एक विशेष मोबाइल ऐप के जरिए नागरिक रियल टाइम में पार्किंग स्लॉट देख सकेंगे और बुकिंग कर पाएंगे। ऐप से ही पार्किंग शुल्क का भुगतान भी किया जा सकेगा। क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कैशलेस लेन-देन और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा

हर स्मार्ट पार्किंग स्थल पर हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लाइव ट्रैकिंग सिस्टम से वाहन चालकों को पहले ही यह जानकारी मिल जाएगी कि किस लोकेशन पर पार्किंग खाली है।

पार्किंग प्रबंधन समिति करेगी निगरानी

नगर निगम ने इसके लिए पार्किंग प्रबंधन समिति बनाने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनने वाली इस समिति में ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग, पावर कॉरपोरेशन, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे। समिति में कुल 12 सदस्य होंगे और हर छह महीने में बैठक अनिवार्य होगी।

14 पार्किंग स्थलों के लिए टेंडर जारी

लखनऊ नगर निगम ने फिलहाल 14 पार्किंग स्थलों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। इनमें हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग, लालबाग झंडी पार्क, दया निधि पार्क, सरोजिनी नायडू पार्क, नवभारत पार्क, गोल मार्केट, आलमबाग पार्किंग, भूतनाथ पार्किंग, ट्रांसपोर्ट नगर की मोरंग पार्किंग और अमीनाबाद झंडेवाला पार्किंग शामिल हैं। नगर निगम के छह पार्किंग स्थलों का संचालन 31 मार्च 2026 तक रहेगा, इसलिए इनका टेंडर अभी नहीं किया जाएगा।

बड़ा कदम स्मार्ट सिटी मिशन की ओर

इस नई व्यवस्था से लखनऊवासियों को न केवल सुरक्षित और सुविधाजनक पार्किंग की सुविधा मिलेगी बल्कि शहर में ट्रैफिक प्रबंधन भी बेहतर होगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि 9 सितंबर को नगर निगम ने पार्किंग स्थान से जुड़ी नई नियमावली को मंजूरी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here