कॉल आते ही घर से निकला शख्स, अगली सुबह नाले में मिली लाश!

खाने की थाली छोड़कर निकला युवक… सुबह नाले में मिली लाश! आखिर किसका आया था फोन?

0
5

राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। गुरुवार रात घर से निकले युवक का शव शुक्रवार सुबह गांव से करीब एक किमी दूर नाले में पड़ा मिला। मृतक की पहचान छतौनी गांव निवासी रामफेर (35) के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

फोन आया और खाना छोड़ बाहर निकला

परिवार के मुताबिक, गुरुवार की शाम रामफेर घर पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। उन्होंने खाना अधूरा छोड़ते हुए घरवालों से कहा—“अभी आ रहा हूं” और बाहर निकल गए। लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटे। शुक्रवार सुबह सलेमपुर अचाका गांव के पास नाले में उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रामफेर मजदूरी करने के साथ बैंडबाजा बजाने का काम करते थे। वह तीन भाइयों में मंझले थे। उनके परिवार में मां जगराना, पत्नी मीरा, बेटी प्रियांशी (13) और बेटा प्रिंस (10) हैं। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पत्नी मीरा और चाचा नागेश्वर ने आरोप लगाया कि रामफेर की हत्या की गई है।

पड़ोसी पर हत्या का आरोप

परिजनों ने पड़ोसी रामतीरथ पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि रामफेर पान मसाला की गुमटी लगाते थे और इसी को लेकर रामतीरथ से अक्सर विवाद होता रहता था। परिवार का दावा है कि इसी रंजिश के चलते हत्या की गई है।

शराब की बोतलें और गिलास मिले

पुलिस को शव से कुछ दूरी पर दो गिलास, पानी के पांच पाउच और देशी शराब की दो खाली बोतलें मिली हैं। मृतक का फोन मौके से गायब है।

पुलिस जांच में जुटी

नगराम थाने के एसओ विवेक चौधरी ने बताया कि शव पर किसी गहरी चोट का निशान नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। वहीं, परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here