बदन पर वर्दी चढ़ते ही रौब और रुतबा जहाँ सातवे आसमान पर पहुंच जाता है वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो किसी भी पद पर पहुंचने के बाद भी अपनी जिम्मेदारियों और मानवता वादी व्यवहार से विमुख नहीं होते। ऐसी ही एक पुलिस अधिकारी है ऋषिका सिंह इन दोनों मुजफ्फरनगर के फुगना सर्कल में सिओ के पद पर तैनात है।
एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चओं में आई ऋषिका सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर हो रही है। वायरल वीडियो में ऋषिका महिला कांवड़ियों के पैर दबाते व उनकी सेवा करते नज़र आ रही है। महिला कांवड़ियों का पैर दबाते हुए जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सब ने जमकर उनकी सराहना की। उनके उसी वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकॉउंट से शेयर करते हुए लिखा है कि “सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है।”