राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, कहा- “BJP का एक हिस्सा बन गया है”

0
23
Rahul Gandhi made a big allegation on Election Commission, said- "It has become a part of BJP"

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है। ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित एक जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था न रहकर भाजपा के उपकरण की तरह व्यवहार कर रहा है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच लगभग एक करोड़ नए वोटर अचानक जुड़ गए, जिनकी जानकारी न पहले दी गई, न अब तक स्पष्ट है कि वे कौन हैं और कहां से आए।

कांग्रेस नेता ने आशंका जताई कि बिहार में भी इसी तरह की गड़बड़ी की तैयारी हो रही है, जैसा महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित प्रक्रिया है जिसके ज़रिए लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।

बता दें कि बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव संभावित हैं, और इसी बीच राज्य में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here