इस बार का Covid नहीं ज्यादा पैनिक सतर्कता है जरुरी- उपमुख्यमंत्री (Brajesh Pathak)

एक बार फिर से Covid के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों मे चिंता है तो दूसरी तरफ Covid की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।

Also Read: रामलला के दरबार में जुड़ रहा है आस्था का नया अध्याय– 5 जून को अयोध्या में दिव्य प्राण प्रतिष्ठा

तो वही सूबे के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री Brajesh Pathak ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार का Corona पैनिक नहीं है हम लोग तैयार हैं ऑक्सीजन प्लांट्स का मॉकड्रिल करा लिया गया है सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और इस बार Corona का संक्रमण उन्ही लोगों को हो रहा है जो पहले से बीमार हैं ऐसे लोगों को नियमित रूप से हाथ धोना है सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना है और भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना है।

आगे उन्होंने कहा कि वृद्ध जनों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है और इस बार Corona को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हम पूरी तरीके से सतर्क हैं सरकार की तैयारी पूरी तरीके से पुख्ता है साधारण खांसी जुकाम बुखार के मामले सामने आ रहे हैं हमारी तैयारी पूरी है।

[acf_sponsor]