पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, उन्नाव से दो गिरफ्तार

0
153

उन्नाव के अजगैन क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मे पुलिस और स्वॉट टीम ने दो बदमाशों को पकड़ा तथा एक बदमाश मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में गोविंद नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read: सपा नेता Vinay Shankar Tiwari को बैंक लोन घोटाले के मामले में मिली जमानत

सहरवां में हुई लूट के आरोपी हैं तीनों अभियुक्त

घटना गुरुवार रात की है। जब पुलिस को सूचना मिली थी कि सहरवां में हुई लूट के तीनों आरोपी भजनखेड़ा रोड पर बाबा ढाबे के पीछे मौजूद हैं। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोविंद को पकड़ा। उसके साथी शमीम हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया। तीसरा आरोपी सुभाष अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। बदमाशों की अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं। ये लखनऊ और उन्नाव में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रह चुके हैं। इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here