सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव आम्बेडकर की 134 वीं जयंती जनपद के तिकोनिया पार्क मे सामाजिक समरसता के रूप में मनाई।इस दौरान संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। सुभासपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह की अगुवाई व महासचिव संतोष राना के संयोजन में पार्टीजनों की मौजूदगी में विकास भवन के सामने स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान सभी ने बाबा साहेब के आदर्शों व मूल्यों पर चलने का संकल्प लिया।जिला अध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा बाबा साहब के अधूरे कार्यो व उनके सपनों को पीएम मोदी ने मूर्तरूप देने का काम किया है।कहा भारतरत्न डाॅ अम्बेडकर दुनिया के हर पीड़ित, शोषित की आवाज थे।जिला महासचिव संतोष राना ने कहा सुभासपा ने दलितों व वंचितों को उनका अधिकार व सम्मान देने का काम किया है।मोदी सरकार ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया।यह भी कहा सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है
ALSO READ आकाश की वापसी से जमीन पर कितनी मजबूत होगी बसपा

सोमवार को नगर के तिकोनिया पार्क मे बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई,जिले भर से निकली झाकिया आकर्षण का केंद्र बनी रही,महिला बूढे बच्चे सब इस पल का साक्षी बनने के लिए ट्रेक्टर आटो जीप आदि का सहारा लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने को आतुर थे। जिले के हर चौराहे पर सुभासपा के सैनिक लगे हुए थे। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि आज का दिन केवल एक महापुरुष के जन्म का उत्सव नहीं है, बल्कि उस विचारधारा की पुनः स्मृति का दिन है, जिसने करोड़ों वंचितों और शोषितों महिलाओं को आवाज़ दी। बाबा साहब न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि एक निर्भीक पत्रकार, लेखक और चिंतक भी थे। उन्होंने ‘मूकनायक’, ‘बहिष्कृत भारत’, ‘जनता’ और ‘प्रबुद्ध भारत’ जैसे पत्रों के माध्यम से समाज के उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और पत्रकारिता को सामाजिक क्रांति का माध्यम बनाया।