बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भतीजे आनंद आकाश आनंद को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया है आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि बहन कु0 मायावती जी हमारी एक मात्र राजनीतिक गुरू और आदर्श है। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बसपा के हित के लिए मैं अपनें रिश्ते नातो व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।

आकाश आनंद ने मांगी माफी
आकाश आनंद ने यह भी लिखा की बहन जी से अपील है कि मेरी सभी गलतियों को माफ करते हुए मुझे पुणे पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए इसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा। आकाश आनंद का यह ट्वीट आते ही चारों तरफ चर्चाएं भी तेजी से होने लगी इसके बाद मायावती ने भी एक्स पर पोस्ट के जरिए लिखा” आकाश आनंद ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को माननें व सीनियर लोगों को पूरा आदर सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बसपा पार्टी एवं मूवमेंट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर उन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया गया हैं।
Read More: न्याय प्रिय व समतामूलक समाज की स्थापना के पक्षकार थे बाबा साहब

मायावती नें बसपा से आकाश आनंद को 3 मार्च को निकाल दिया था जिसको लेकर बसपा में रहे पुराने नेताओं ने भी तरह तरह कि प्रतिक्रिया दी थी। अब जब आकाश आनंद ने माफी मांग ली है तो मायावती ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया है अब आकाश आनंद के बसपा में आने के बाद से पार्टी कितनी मजबूत होंगी ये देखना दिलचस्प होगा।