कूड़ा उठाने को लेकर शुरू हुआ विवाद, पार्षद का चढ़ा पारा और चला दी गोली

0
48
सूरजकुंड, नगर निगम मेरठ

मेरठ शहर के सूरजकुंड में नगर निगम डिपो पर एक सनसनीखेज वारदात हुई। वॉर्ड 18 के पार्षद रविंद्र ने एक सफाईकर्मी को गोली मार दी जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पार्षद को जमकर पीटा।

क्या है मेरठ का मामला

घटना 10 अप्रैल यानी गुरुवार सुबह की है, जब कूड़ा उठवाने को लेकर पार्षद और डिपो प्रभारी के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पार्षद ने गुस्से में आकर फायरिंग कर दी, जिसमें एक सफाईकर्मी के पैर में गोली लग गई। घायल सफाईकर्मी को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज किया गया।

इस घटना के बाद पार्षद पर लोगों को गुस्सा फूटा और लोगों ने जमकर पार्षद की पिटाई कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक सूरजकुंड डिपो पर रोजाना कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां भेजी जाती हैं। गुरुवार की सुबह वॉर्ड 18 के पार्षद रविंद्र ने एक गाड़ी मंगवाई थी, जो समय पर नहीं पहुंची। इसी बात को लेकर डिपो प्रभारी और पार्षद के बीच बहस हो गई। बहस इतनी तेज हो गई कि गुस्से में आकर पार्षद ने पिस्टल निकाल ली और कई राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान एक सफाईकर्मी के पैर में गोली लग गई।

Also Read: ओलंपिक से बाहर होने के बाद राजनीति में छाईं विनेश फोगाट, अब चुना 4 करोड़ का कैश प्राइज

गुस्साई भीड़ ने आरोपी पार्षद को दबोचा

फायरिंग की आवाज सुनकर डिपो में मौजूद अन्य कर्मचारी और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए गुस्साई भीड़ ने आरोपी पार्षद को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया है। लोगों की पिटाई से घायल आरोपी पार्षद भी को भी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here