Mayawati: इन दो पोस्ट के माध्यम से यूपी की कानून व्यवस्था पर ध्यान दिए जाने की बात कहीं

0
48
मायावती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को बेहतर करने का दावा करती है, वहीं समुचा विपक्ष सूबे की क़ानून व्यवस्था को लेकर समय समय पर भाजपा पर हमलावार रहते है। ताज़ा मामला फतेहपुर के ट्रिपल मर्डर की घटना से जुड़ा है। फतेहपुर जिले में किसान नेता समेत परिवार के तीन लोगों की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि फरार चल रहे दो आरोपियों को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया।

Also Read: Vidhya Deep Degree College के छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस में मारी बाजी… नौ छात्र-छात्राओं का हुआ सिलेक्शन

Mayawati का सवाल

इस पुरे मामले को लेकर मायावती नें सरकार पर सवाल उठाये है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा की यू.पी. में आए दिन हर छोटी-छोटी बात पर लोगों का शोषण व उत्पीड़न आदि हो रहा है जिसके तहत अभी हाल ही में जिला फतेहपुर के एक ही किसान परिवार के 3 क्षत्रिय/ठाकुरों की व एक दलित व्यक्ति की भी हत्या कर दी गई है, जिससे लोगों में वहाँ काफी दहशत व्याप्त है। सरकार दोषियों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करके वहाँ पीड़ित परिवार को समय से न्याय दे तथा कानून-व्यवस्था को भी सुधारने पर विशेष ध्यान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here