लखनऊ, 8 अप्रैल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई मंत्री परिषद की बैठक में पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) स्वयंसेवकों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया गया है। अब प्रत्येक पीआरडी जवान को ड्यूटी भत्ते के रूप में 395 रुपये की जगह 500 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। यानी भत्ते में करीब 26% की बढ़ोतरी की गई है।
इस फैसले से प्रदेश के 34,092 से अधिक PRD जवानों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से पूरे प्रदेश में पीआरडी जवानों में खुशी की लहर है। भत्ते की यह बढ़ी हुई राशि 1 अप्रैल 2025 से लागू मानी जाएगी।
हर महीने 3150 रुपये की अतिरिक्त आमदनी
यदि कोई जवान 30 दिन ड्यूटी करता है, तो अब उसे पहले की तुलना में 3150 रुपये ज्यादा भत्ता मिलेगा। इस कदम से सरकार पर 75.87 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा।
Also Read-लखनऊ पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, नाराज स्वयंसेवकों के साथ करेंगे बैठक
मंत्री परिषद की बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
बैठक में कुल 15 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 13 को हरी झंडी मिल गई। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार ने पीआरडी जवानों के हित में यह अहम फैसला लिया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और उन्हें उनके योगदान का बेहतर सम्मान मिलेगा।
सहकारी समितियों और पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली का पुनर्गठन भी मंजूर
बैठक में एक अन्य बड़े फैसले के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सहकारी समितियों और पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई। इसके अंतर्गत अब नीचे के पदों की संख्या बढ़ाई गई है और प्रमोशन पदों को संतुलित किया गया है।
अब 1307 पदों में से 150 पद उच्चीकृत कर सहायक लेखा परीक्षाधिकारी के कुल 405 पद बनाए गए हैं, जबकि 464 पदों को निम्नीकृत कर लेखा परीक्षक के 900 पद कर दिए गए हैं। इससे विभाग में पद संरचना का पिरामिड संतुलित होगा और नीचे के कर्मचारियों को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे। योगी सरकार के इन फैसलों से न सिर्फ पीआरडी जवानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि सहकारी समितियों और पंचायत लेखा परीक्षा विभाग में भी कामकाज और पदोन्नति की प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और संतुलित हो सकेगी