समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने कई वीडियो दिखाया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा वीडियो दिखाने का मकसद ये था सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की बात की थी वो ज़ीरो हो गई है, जो नारा दिया था वो ज़ीरो हो गया, बरेली की घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में पुलिस फिरौती के लिए अपहरण कर रही है फिरौती के लिए पुलिस ने आम आदमी का अपहरण किया । प्रदेश में कानून व्यवस्था नही है न्याय नही मिल रहा है पुलिस पुलिस को गिरफ्तार कर रही है पुलिस पुलिस पर मुकदमे लिख रही है और सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि सत्ता के लोग ही सबसे ज्यादा परेशान हैं
बीजेपी के ही लोगो को न्याय नहीं मिल रहा हैl
आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के मामले में अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा एक आईएस अधिकारी को पकड़ लिया गया,जो आईएस के लिए लेनदेन करता था उसको पकड़ लिया गया बटवारे को लेकर जब झगड़ा हुआ तब पोल खुली सुनने में तो यह भी आ रहा है कि मुख्यमंत्री आवास में ही इस तरह के आईएस मौजूद हैl भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा जो 80 – 20 का नारा है हमें ये पूछना है हम किसमे आते है सरकार बताए 80 में है या 20 का और ये 80 या 20 का नही 90 और 10 मामला है कुछ लोग दिनभर निवेश निवेश की बात करते हैं जो निवेश लाना चाहते थे वो विनाश ले आए और पता चल रहा है कि मुख्यमंत्री आवास में अधिकारी छुपा है प्रदेश की जनता और खुद बीजेपी के लोग त्रस्त हैं प्रदेश की जनता जागरूक हो गई है सरकार न आरक्षण दे पाई न निवेश ला पाई अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ पर अखिलेश यादव ने कहा अब तो हमारे करीबी कहे जाने वाले लोगों ने टैरिफ लगा दिया है देश टैरिफ की मार झेल रहा है टैरिफ का मामला आ गया है सरकार बताए हमारी अर्थव्यवस्था कहा खड़ी है,प्रति व्यक्ति आय उनकी आय सरकार बताए उनकी आय क्या होगी कुंभ में हज़ारो हिंदुओं की जान चली गई सरकार उनकी गिनती नही बता पाई, मुआवजा न देना पड़े इसलिए गिनती नही बता रहे है गाय जानवर की गिनती नही बता पा रहे है , जो गौशाला में मर रही है
अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था संभाल रहा है l
भारत मे निवेश में मुनाफा नही हो रहा है इसलिए बाहर निवेश हो रहा है
लोकसभा के भाषण में कहा था जो वक्फ का कानून लाया गया है इसका नुकसान होगा, इतिहास को नही पलटना चहिये लोग राजनीति लाभ के लिए कर रहे है , भाजपा करोड़ो रूपये खर्च रही है सोशल मीडिया पर बदनाम करने के लिये बहुत सारा प्रचार किया जा रहा है समाजवादी पार्टी के खिलाफ पीडीए के खिलाफ
भाजपा ये चाहती है की बुनियादी बात पर चर्चा न करे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सबसे ज़्यादा फौज में जाते थे युवा बेरोजगार हैं सरकार अमेरिका के राष्ट्रपति से सीखे की अपनी देश की अर्थव्यवस्था बचाने के लिए पाबंदी लगा रही है तो क्या अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए चीन पर पाबंदी लगाए गए यूपी में 17 एक्सप्रेस वे बन रहे है ये सब झूठ है एक होर्डिंग में लिखा था 6 बन चुके है 7 निर्माधीन है 4 सपनो में बन रहे हैl
अंबेडकर नगर की अनयन्ना बेटी सरकार से मांग करती और परिवार को और उस गाँव को प्रधानमंत्री आवास दे पीडब्लूडी मेंटिनेंस का देखा जाए नो गड्ढा मुक्त चल रहा है उसका सारा पैसा सरकार ने निगल लिया सबसे करप्ट सरकार है ये सबसे बड़ी भू माफिया है वो भाजपा है , सबसे ज़्यादा ज़मीन भाजपा ने ली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव भाजपा पर जमकर निशाना साधते नजर आएl