
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इथियोपिया यात्रा को लेकर वहां रह रहे भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तीन देशों की राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी, इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबीय अहमद अली के निमंत्रण पर 16–17 दिसंबर 2025 को इथियोपिया का दौरा कर रहे हैं। यह पिछले 15 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इथियोपिया यात्रा है।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए इथियोपिया की सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री डॉ. अबीय अहमद अली भारत–इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी अहम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। ग्लोबल साउथ के साझेदारों के रूप में यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग को नई मजबूती देने की साझा प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी सुनील श्रीवास्तव, जो इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में ‘राधा इंडियन रेस्टोरेंट’ का संचालन कर रहे हैं, ने इस दौरे को भारतीय समुदाय के लिए बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का इथियोपिया आना ही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
सुनील श्रीवास्तव ने अपने रेस्टोरेंट को ऐसा ठिकाना बनाया है, जहां एशियाई, अरब, यूरोपीय और स्थानीय ग्राहक असली भारतीय स्वाद का अनुभव कर रहे हैं। उनकी मेहनत के चलते यह रेस्टोरेंट न केवल भारतीय प्रवासियों बल्कि स्थानीय लोगों के बीच भी लोकप्रिय हो चुका है। भारतीय समुदाय इस यात्रा को द्विपक्षीय रिश्तों के लिए अहम और प्रवासी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण मान रहा है।
समाचार एजेंसी से बातचीत में सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि वह करीब 15 साल पहले नौकरी के सिलसिले में इथियोपिया आए थे। इंजीनियर के तौर पर कुछ वर्षों तक काम करने के बाद उन्होंने 2017 में नौकरी छोड़कर अपना व्यवसाय शुरू किया और अब रेस्टोरेंट चला रहे हैं।
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े नेता को यहां आते देखना हमारे लिए खास है। हमारी कुछ अपेक्षाएं भी हैं, खासकर व्यापार से जुड़ी समस्याओं को लेकर, जिनमें विदेशी मुद्रा की उपलब्धता प्रमुख मुद्दा है। अगर इस दिशा में कोई समाधान निकलता है तो व्यापारिक माहौल और बेहतर हो सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स में इथियोपिया को शामिल कराने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका अहम रही है। इथियोपिया के प्रधानमंत्री के साथ उनकी व्यक्तिगत बॉन्डिंग भी मजबूत है। भारतीय बिजनेस कम्युनिटी चाहती है कि यह संबंध और प्रगाढ़ हों, ताकि काम करने का माहौल बेहतर बने और सभी व्यवसाय सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकें।




