
News Content
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में वराह घाट स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम ‘श्री हित राधा केली कुंज’ पहुंचकर उनसे भेंट की। इस दौरान दोनों पूरी तरह सादगी भरे रूप में नजर आए।
विराट और अनुष्का ने माथे पर चंदन का तिलक लगाया हुआ था और गले में तुलसी की माला धारण की हुई थी। दोनों साधारण कपड़ों में आश्रम पहुंचे और प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। मुलाकात के दौरान माहौल बेहद शांत और भावनात्मक रहा।
आश्रम में हुई इस मुलाकात के दौरान अनुष्का शर्मा भावुक होती दिखीं। उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज से बातचीत के दौरान अपनी भावनाएं साझा कीं। हालांकि, बातचीत का पूरा विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों के अनुसार यह मुलाकात आध्यात्मिक और आत्मिक जुड़ाव से भरी रही।
गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही समय-समय पर आध्यात्मिक स्थलों पर जाते रहे हैं और संतों से मुलाकात करते नजर आते हैं। इस यात्रा को भी उनके निजी और आध्यात्मिक जीवन से जोड़कर देखा जा रहा है।



