बॉलीवुड और असमिया संगीत जगत के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत का मामला अब और भी रहस्यमय होता जा रहा है। 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने से हुई मौत के बाद कई सवाल खड़े हुए थे। अब उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने इसे संदिग्ध बताते हुए साफ कहा है कि उन्हें अब तक अपने पति की मौत की असली वजह का कोई जवाब नहीं मिला है।
पत्नी गरिमा ने जताई शंका
गरिमा सैकिया गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जुबीन की मौत महज एक हादसा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, “यह एक रहस्य है कि उनके साथ असल में क्या हुआ। हमें जांच से साफ जवाब चाहिए। यह तय है कि वह लापरवाही का शिकार हुए, लेकिन उनके जैसे व्यक्ति की उपेक्षा क्यों की गई?” गरिमा ने बताया कि जुबीन से उनकी आखिरी बातचीत 18 सितंबर को हुई थी। उस दौरान उन्होंने किसी याट पार्टी का जिक्र नहीं किया था, जहां उनकी मौत हुई।
याट पार्टी पर उठे सवाल
गरिमा ने कहा कि अगर जुबीन को याट पार्टी के बारे में पता होता, तो वह जरूर उन्हें बताते। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को यह पता लगाना होगा कि आखिर उन्हें उस पार्टी में क्यों और कैसे ले जाया गया। साथ ही उन्होंने इस घटना पर पारदर्शी जांच की मांग की है।
बीमारी और दवा का मुद्दा
गरिमा ने यह भी खुलासा किया कि जुबीन को दौरे (seizure) की बीमारी थी और वह नियमित रूप से दवा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि घटना से पहले उन्होंने खुद उन्हें दवा दी थी और उनके मैनेजर को भी इस बारे में जानकारी थी। इसके बावजूद सही सतर्कता क्यों नहीं बरती गई, यह बड़ा सवाल है।
दो गिरफ्तारियां, जांच में नया मोड़
इस बीच, असम पुलिस ने मामले की जांच में बड़ा कदम उठाते हुए सिंगापुर इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत और जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। श्यामकानु को दिल्ली एयरपोर्ट से जबकि सिद्धार्थ को गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया। दोनों को गुवाहाटी लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इन गिरफ्तारियों से मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है।
संगीत जगत में शोक की लहर
जुबीन गर्ग की अचानक हुई मौत से असम और पूरे देश के संगीत प्रेमियों में गहरा शोक है। 2006 की फिल्म गैंगस्टर के गाने ‘या अली’ से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी। प्रशंसकों का कहना है कि संगीत जगत ने एक सच्चा रत्न खो दिया है।